मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बगल में एक लकड़ी चोर के बैठने और खाना खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल सीधी में मुख्यमंत्री ने आवासीय भू अधिकार योजना के तहत 142 लाभान्वित लोगों के साथ भोज किया. इस दौरान उनके बगल में बैठा व्यक्ति चोर निकला. पांच दिन पहले ही वह लकड़ी चोरी के मामले में दो दिन जेल रहकर लौटा है. अब वीडियो के वायरल होने पर स्थानीय प्रशासन की खूब किरकिरी हो रही है.
Bihar News: बिहार के राज्यपाल के काफिले की एक गाड़ी पलटी, कई लोगों के घायल होने की खबर
मुख्यमंत्री चौहान को ये अंदाज भी नहीं होगा कि वो जिस अरविंद नाम के शख्स से बात कर रहे हैं और उसकी पीठ थपथपा रहे हैं वो उनके जी का जंजाल साबित होगा. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है.