आपने कई मोडिफाई कार देखी होगी लेकिन दुबई के शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान यानी रेनबो शेख की नई हमर 'हमजिला' जैसी विशालकाय कार आपने शायद पहले नहीं देखी होगी.
14 मीटर लंबी और 5.8 मीटर ऊंची Hummer की इस मोडिफाई वर्जन का वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आम हमर से कई गुणा बड़ी इस हमजिला के सामने दूसरी कारों की कोई औकात ही नजर नहीं आ रही है.
मास्सिमो की माइको ब्लॉगिंग साइट पर इसका वीडियो साझा किया गया है जिसमें हमजिला को हाईवे पर चलते हुए दिखाया गया है. इसके सामने खड़े लोग भी बौने नजर आ रहे हैं.
Petrol Diesel Rate 28 July 2023: कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल, जानें आपके शहर का हाल