Viral Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक हैंडपंप से आग और पानी एक साथ निकलने लगा. इस हैरान करने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखकर इलाके में हड़कंप मच गया और अजूबे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: मगरमच्छों से भरी नदी में फंसा था बच्चा, मौत को दी मात-VIDEO
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो
इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो अपने मोबाइल पर कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो वायरल होने के स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है. हालांकि यह अपनी तरह का पहला मामला है. जहां आग और पानी एक साथ एक ही हैंडपंप से निकल रहा है. इस हैंडपंप से पूरे गांव की प्यास बुझाती है. गांव में मात्र दो हैंडपंप हैं. जिनमें से 1 से अब पानी के साथ आग निकल रही है. जिसको देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित हैं.
ये भी पढ़ें: China Heatwave: चीन में गर्मी ने तोड़ा 61 साल का रिकॉर्ड, बिजली की कमी से अंधेरे में डूबे कई शहर