लापरवाही की हद है! इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक दिल दहला देने वाले वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे.
ये वीडियो चीन का बताया जा रहा है, जिसमें एक बच्ची चलती कार से नीचे सड़क पर गिर जाती है और ड्राइव कर रहे शख्स को पता भी नहीं चलता.
चीनी मीडिया के मुताबिक, ये घटना शंघाई के निंगबो शहर में एक ट्रैफिक चौराहे पर घटी. 45 सेकंड के इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि रेड सिग्नल होते ही कारें कतार में खड़ी हो गईं. इसके बाद जैसे ही ग्रीन सिग्नल हुआ, तो गाड़ियां आगे बढ़ने लगीं, इसी बीच एक सफेद रंग की कार से बाहर झांक रही बच्ची सड़क पर गिर पड़ी. लेकिन उसके पेरेंट्स को कुछ पता ही नहीं चला.
ये भी पढ़ें| ED Seals Young Indian Office: 'न भागूंगा-न डरूंगा...' ED के ऐक्शन के बाद मोदी-शाह पर बरसे राहुल गांधी!
वीडियो में आगे बच्ची जेब्रा क्रॉसिंग पर पेट के बल लेटी नजर आ रही है. इस दौरान सफेद कार के पीछे चल रही गाड़ियां अचानक रुक जाती हैं और आगे की कार से एक शख्स फौरन उतरकर बच्ची के पास जाता है और उसे गोद में उठा लेता है. ये सारी घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर यूजर्स के भी पसीने छूट गए. वहीं कुछ यूजर्स मासूम के मां-बाप को कोस रहे हैं, जो बेखबर होकर वहां से निकल पड़े.