कहते हैं कि पुलिस आम लोगों की सुरक्षा के लिए होती है. लेकिन जब पुलिस (Police) की सुरक्षित ना हो तो आम जनता क्या सुरक्षित होगी. सोशल मीडिया पर एक चौकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग थाने के अंदर ही हेड कॉन्स्टेबल की पिटाई करते दिख रहे हैं, देश की राजधानी के अंदर अपराधियों में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का खौफ किस तरह खत्म हो गया है, इसका अंदाजा इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है.
ये भी देखे :9 साल बाद मुंबई पुलिस ने अगवा मासूम को खोज निकाला, स्कूल से लौटते वक्त हुआ था अपहरण
घटना का वीडियो बनाते रहे लोग
इस दौरान वहां मौजूद लोग पुलिसकर्मी को बचाने के बजाय घटना का वीडियो बनाते रहे. किसी ने भी आगे बढ़कर पुलिसकर्मी को बचाने की कोशिश नहीं की. हमलावरों से बचने के लिए पुलिसकर्मी उनसे माफी मांगता रहा, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी. वायरल वीडियो 30 जुलाई का बताया जा रहा है .
थाने में ही पुलिस सुरक्षित नहीं
कड़कड़डूमा (karkardooma) गांव में झगड़े को लेकर दो पक्ष थाने पहुंचे थे. इसी दौरान हेड कॉन्स्टेबल (head constable) ने एक पक्ष के युवक को थप्पड़ मार दिया था, जिससे नाराज होकर उन्होंने थाने ( Police Station) में ही हेड कॉन्स्टेबल की पिटाई कर दी. मामले का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल होते ही डीसीपी ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़े : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बनाई फाइनल में जगह, इंग्लैंड को 4 रनों से हराया