एक युवा म्यूजिशियन ने आईपैड से सितार की धुन बजाई. संगीतकार महेश राघवन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसी मंत्रमुग्ध कर देने वाली धुन की तारीफ खुद उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'भारतीयों में नई तकनीकों तक पहुंचने, उन्हें आत्मसात करने और अपनाने की क्षमता है.'
उद्योगपति महिंद्रा ने लिखा, 'मुझे आश्चर्य नहीं होगा, अगर भविष्य में सभी संगीतकार आईपैड के साथ नजर आएं. महेश राघवन की प्रतिभा अद्भुत है.'
इसके बाद महेश ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 'आनंद महिंद्रा की प्रशंसा पाना उनके लिए सम्मान की बात है.'
बता दें कि महेश राघवन पहले से ही इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय हैं. राघवन द्वारा आईपैड पर सितार बजाने की इस कला के कई लोग मुरीद हैं. वह अपने आईपैड पर जियोश्रेड नाम के ऐप पर कार्नेटिक संगीत बजाते हैं. महेश राघवन दुबई स्थित कार्नेटिक (दक्षिण भारतीय शास्त्रीय) म्यूजिक फ़्यूज़न कलाकार हैं.