Punjab News: पंजाब के मुक्तसर (Muktsar) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चोर को ट्रक के बोनट से बांधकर पुलिस थाने ले जाया गया. युवक पर ट्रक से गेहूं की दो बोरी चोरी (WHEAT THIEF) करने का आरोप है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो (VIRAL VIDEO) में देखा जा सकता है कि एक शख्स को ट्रक के बोनट से रस्सी से बांधा हुआ है.
Mission 2024: नीतीश ने बताया BJP की हार का फॉर्मूला, बोले- मेरी बात मानी तो जीत पक्की
पुलिस अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि, "लड़का गेहूं की बोरी चोरी कर रहा था और उसका साथी मोटरसाइकिल से पीछा कर रहा था. ट्रक ड्राइवर उस लड़के को बांधकर चौकी लेकर आया. मामले में कार्रवाई जारी है."