ये तस्वीरें आपको भावुक कर देंगी. लेकिन जब आप पूरी बात जानेंगे तो वाक्या आपके दिल को भी छू जाएगा. नीली शर्ट में चश्मा पहने शख्स एक शिक्षक हैं. जिनका नाम है शिवेन्द्र सिंह (Teacher Shivendra Singh). वे चंदौली (Chandauli) के नक्सल प्रभावित इलाके में मौजूद रतिगढ़ कमपोजिट विद्यालय (Ratigarh Composite School) के सहायक अध्यापक के पद पर थे. उन्होंने यहां चार साल तक काम किया फिर उनका तबादला (Teacher transfer) हरदोई जिले में हो गया. बीती 12 जुलाई को उनका विदाई समारोह रखा गया था. ये वीडियो उसी वक्त का है जब छात्र उन्हें विदा करने से पहले फफक-फफक कर रो पड़े. शिक्षक और छात्रों के बीच लगाव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
प्लीज सर, मत जाइये!
शिवेंद्र सिंह स्कूल से विदा होने लगे तो उनके छात्र बिलख-बिलख कर रोने लगे. शिवेंद्र छात्रों को समझाते रहे लेकिन छात्रों का प्यार देखकर गुरु जी का गला भी भर आया. शिवेंद्र ने आश्वासन दिया कि तुमसे मिलने जरूर आएंगे, और जाते-जाते बच्चों से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें और खूब आगे बढ़े. वीडियो वायरल होने के बाद छात्रों और शिक्षक के बीच इस लगाव की सब तारीफ हो रही हैं.