Viral Video: ये फरवरी है जनाब. ये महीना ही ऐसा है, जिसमें प्यार छिपाए नहीं छिपता. सिर्फ इंसानों ही नहीं, बल्कि जानवरों, पशु-पक्षियों पर मोहब्बत का खुमार चढ़ता है.
पन्ना टाइगर रिजर्व से दो टाइगर के इस रोमांस का वीडियो आपको भी प्यार करने पर मजबूर कर देगा. दो वयस्क टाइगर अठखेलियां करते हुए अपने ही धुन में मगन हैं. ये रोमांचित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि बाघिन पी-151 के दो वयस्क शावक अठखेलियां कर रहे थे. इसी दौरान टाइगर रिजर्व में घूमने आए पर्यटकों में से किसी एक ने अपने कैमरे में इस अद्भुत नजारे को कैद कर लिया. वायरल हो रहे इस वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स खूब प्यार लुटा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Viral: उम्र 60 साल, लेकिन जज्बा बना ढाल...60 साल के बुजुर्ग का नंगे पैर पर्वत पर चढ़ने का Video