सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो (Viral VIdeo) आपको बेहद परेशान कर देगा. बेरहमी से हो रही मासूम की पिटाई आपको हैरान और परेशान कर देगी. वायरल हो रहा ये वीडियो यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh news) का बताया जा रहा है. जहां मोबाइल चोरी की आशंका में 10 साल के बच्चे को तालिबानी सजा (Taliban punished ) दी गई. ये बर्बरता तीन घंटे तक चलती रही. मासूम को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सजा को ओर कठोर बनाने के लिए पीड़ित को पैर पकड़कर पीछे खींचता है.
Viral Video : प्रवचन दे रहे थे समारोह में प्रोफेसर, आया 'हार्ट अटैक'...कैमरे में कैद हुई घटना
बेरहमी की हद
मासूम पास खड़ी भीड़ से रहम की भीख मांग रहा है. लेकिन किसी ने भी उसे छुड़ाने का प्रयास तक नहीं किया. बेरहमी की हद तो तब हो गई जब बच्चे ने पानी मांगा तो उसके मुंह में जबरन मिर्च पाउडर डाल दिया गया. इस पूरे मामले में बच्चे के पिता ने न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. दिल को दहला देने वाला ये पूरा मामाल आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के हदिसा गांव का है.
Viral Video: कार पर एक लाख पटाखा रखकर फोड़ डाला, फिर क्या हुआ जरा देखिए...