Bihar News: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का इन-दिनों फिटनेस (fitness) पर ज्यादा ध्यान दे रहे है. कुछ दिनों पहले बल्ले पर हाथ आजमाने के बाद, अब तेजस्वी यादव हेवी वर्क आउट (work out) करते नजर आए. सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जीप को खींच कर और धक्का देकर आगे-पीछे करते नजर आ रहे थे. तेजस्वी यादव ने इस वीडियो के साथ लिखा कि मेहनत ही कर्म है. 35 सेकेंड की क्लिप में सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम ने सफेद रंग की जीप को पहले पीछे खींचा, फिर धकेल कर आगे ले गए. इस दौरान गाड़ी में एक लड़का बैठा हुआ था. बताया जा रहा है कि यह जीप पहले उनके पिता लालू प्रसाद यादव चलाया करते थे.
ये भी पढ़ें: China में रेतीले तूफान का खौफनाक मंजर, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश
बता दें कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में शामिल तेजस्वी यादव को वजन कम करने की सलाह दी थी. जिसके बाद से ही तेजस्वी यादव इस कोशिश में लगे हुए नजर आ रहे हैं.