RRR Song Naatu Naatu: तेलुगू फिल्म 'RRR' के गीत 'नाटू-नाटू' की धुनों की दीवानगी पूरी दुनिया में दिखाई दे रही है. ऑस्कर जीतने के बाद सॉन्ग का क्रेज तेजी से बढ़ा है. हाल में न्यू जर्सी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फैंस ने Tesla कारों के जरिए लाइट शो किया और गाने को ट्रिब्यूट किया. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो Tesla की कारें 'नाटू नाटू' पर थिरक रही हों...
RRR के ऑफिसर Twitter हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है और धन्यवाद जताया गया है. बता दें कि टेस्ला की कारें 'Tesla Toybox' नाम के फीचर के जरिए लाइट शो कर सकती हैं. Tesla कार में लाइट शो मोड सहित कई मजेदार फीचर होते हैं.
ये भी देखें- Oscars 2023: 'RRR' ने मारी बाजी, 'नाटू- नाटू' के लिए मिला बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड