छम्मक-छल्लो जरा धीरे चलो पर महिला डांसर के साथ कभी ठुमके लगाते, तो कभी सालसा करने की कोशिश करता ये नौजवान प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाने (Pratapgarh Sangipur Police Station) में तैनात दारोगा राजेश यादव पांडेय (Rajesh Yadav Pandey) है. इस डांस के बाद नाराज होकर एसपी ने ठुमकेबाज दारोगा को सस्पेंड (Suspended) कर दिया है.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
तिलक समारोह में मंच पर बार बाला संग ठुमके लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद ऐक्शन लिया गया. जांच में पला चला कि सिपाही के तिलक में दारोगा बिना छुट्टी लिए ही लिए पहुंच गए और डांसरों संग जमकर एन्जॉय किया. दरअसल सांगीपुर थाने में तैनात एक सिपाही का बुधवार को तिलक था. जिसमें दारोगा राजेश यादव भी पहुंचे. प्राथमिक जांच में पता चला कि दारोगा ने न तो छुट्टी ली थी और न ही अनुमति लेकर गए थे. यह पता चलते ही एसपी ने दारोगा को तत्काल सस्पेंड कर सीओ लालगंज को विस्तृत जांच करने को कहा. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि कितने लोग गाजीपुर तिलक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे.
Sidhu Moose Wala Murder: तिहाड़ जेल में लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा कबूलनामा, पुलिस को बताई पूरी कहानी