दिल्ली में एक महिला पायलट और उसके पति की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक महिला पायलट और उसके पति की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं.
ये वीडियो दिल्ली के द्वारका इलाके का बताया जा रहा है. दरअसल पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस घटना से पहले महिला पायलट और उसके पति पर अपने घर में काम करने वाली नाबालिग नौकरानी के साथ मारपीट का आरोप लगा था. जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने इस मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पायलट ने नाबालिग बच्ची को बेरहमी से पीटा था जिसके बाद उस बच्ची के शरीर पर कई गहरे निशान भी सामने आए थे. इस घटना के बाद बच्ची के माता पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज की.
जिसके बाद महिला पायलट और उसके पति पर नाबालिग से काम कराने और बच्ची के साथ बेहरहमी से मारपीट करने के तहत कई धाराएं लगाई गई हैं.आपको बता दें कि महिला पायलट का पति भी एयरलाइंस में ग्राउंट स्टॉफ के तौर पर
काम करता है.
इस घटना में आरोपी महिला पायलट और उसके पति ने नाबालिग बच्ची को पिछले दो महीने से अपने घर में काम पर रखा हुआ था. इस घटना में द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि बुधवार सुबह एक बच्ची के साथ मारपीट की खबर मिली.
जिसमें सामने आया कि एक दंपत्ति ने अपने घर में काम करने वाली नौकरानी को शरीर के कई हिस्सों पर जलाया. इसके साथ ही कई बार मारपीट भी की.
इस घटना के बाद चाइल्ड लेबर एक्ट और कई धाराओं के आधार पर दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया. और अब इस मामले की पूरी तरह से जांच की जा रही है.
ये भी देखें: दिल्ली में महिला पायलट ने नाबालिग नौकरानी को पीटा, मामला दर्ज