सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है. यहां एक कार और पिकअप ट्रक की जोरदार टक्कर में कार पर बैठे एक शख्स की जान बच जाती है. वीडियो में इस साफ तौर पर देखा जा सकता है. यहां एक शख्स पिकअप ट्रक के बैक पैनल पर आराम से बैठा है. तभी पीछे एक कार आकर पिकअप ट्रक को टक्कर मार देती है. इस दौरान बैक पैनल पर बैठा शख्स नीचे गिर जाता है.
शख्स को खुद भी इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि आखिर कैसे वह जिंदा बच गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना थाईलैंड में हुई है और सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई.