Viral Video: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण रेलवे का चक्की पुल बह गया है. यह पुल हिमाचल औऱ पंजाब को रेल यातायात से जोड़ता था. पुल के बहने का वीडियो भी सामने आया है. पुल टूटने से कांगड़ा का रेल से यातायात संपर्क भी पूरी तरह से कट गया है.
Viral Video: दिल्ली के वजीराबाद में खंभे से बांधकर चोर की पिटाई, गंजा करके बरसाए लात-घूसे
आपको बता दें कि रेलवे के द्वारा कांगड़ा में चक्की रेलवे पुल के असुरक्षित होने की जानकारी मिलने के बाद अगस्त महीने के पहले हफ्ते से यातायात की सेवाएं रोक दी गई थीं. बड़ी बात ये है कि यह पुल पंजाब से हिमाचल को जोड़ने वाला एकमात्र रेलवे ट्रैक था. इसके चौड़ीकरण का भी प्रस्ताव था. इस पुल को ऐतिहासिक धरोहर डिक्लेयर किया गया था. उत्तर रेलवे ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में चक्की नदी पर अचानक आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त रेलवे पुल आज सुबह ढह गया. नदी का पानी अभी कम नहीं हुआ है.
Mumbai News: मुंबई में 26/11 जैसा हमला करने की धमकी, पुलिस को मिला यह धमकी भरा मैसेज
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं. भारी बारिश में कारण हिमाचल के कई जिलों में भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई हैं. धर्मशाला-कांगड़ा एनएच पर सकोह में भी मलबा गिरने से तीन घंटे मार्ग बंद रहा. अरिंधम चौधरी,ज़िला कलेक्टर,मंडी ने बताया कि मंडी के कई इलाकों में बारिश की वजह से रात 1:30 बजे से कई लोगों के कॉल आए जिसमें लोग मलबा गिरने, रोड बंद होने और भूस्खलन की शिकायत कर रहे थे. हमने रात में ही पुलिस और NDRF की टीमों से जानकारी साझा की थी. हमारा प्राथमिक प्रयास लोगों को बचाने का होगा. उन्होंने बताया कि सांगली में रात में बादल फटने की खबर आई थी और वहां पहुंचने से पहले ही हमें कमांड में भूस्खलन की सूचना मिली थी. लोक निर्माण विभाग (PWD) से बात कर वहां की रोड खुलवाई जा रही है.हमने NDRF की टीम भी भेजी है.
मंडी जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण शनिवार को स्कूल बंद कर दिया गया है. जिला उपायुक्त सह जिलाधिकारी अरिंदम चौधरी ने शुक्रवार शाम जारी एक आदेश में कहा कि मंडी में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और अगले 24 घंटों में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि 20 अगस्त को मंडी जिले के कॉलेजों और आईटीआई को छोड़कर सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. आदेश में कहा गया है कि सभी आंगनवाड़ी भी बंद रहेंगे. अधिकारी ने कहा कि बंद शिक्षण संस्थानों के प्रमुख लोगों की सुरक्षा के लिहाज से जारी आदेश का सख्ती से पालन करेंगे.