Viral Video: नोएडा (Nodia) के जेवर कस्बे में एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. यहां एक मामूली विवाद बड़ी लड़ाई में तब्दील हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक पतली गली में जमकर मारपीट की. ट्विटर (Twitter) पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ बुजुर्ग भी लाठी से मारपीट करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान कई महिलाएं बीच-बचाव करती हुई नजर आईं.
ये भी पढ़ें: Bihar Political Crisis: कल दोहपर 2 बजे CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, RJD की तरफ से कौन होगा डिप्टी CM?
पुलिस ने संभाला मोर्चा
उधर, प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों के बीच की स्थिति को संभाला. इसके बाद दोनों पक्षों को थाने में बैठाया गया और कार्रवाई की जा रही है. नोएडा पुलिस की ओर से इस मामले में ट्विटर पर भी कार्रवाई की बात कही गई. बता दें कि इस वीडियो ट्विटर पर काफी लोग शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार ने धोखा दिया, बीजेपी ने सीएम पर लगाए आरोप