Viral Video: दिल्ली की लाइफ लाइन यानी दिल्ली मेट्रो में काफी भीड़ रहती है. यहां सीटों की कमी की वजह से लोग अक्सर खड़े होकर गंतव्य तक पहुंचते हैं.
ऐसे में सीटों को लेकर लड़ाई अक्सर मेट्रो में देखने को मिलती है. इस बीच दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो महिलाएं सीटों के लिए एक दूसरे से भिड़ गई. बहसबाजी से शुरू हुई ये लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गयी. मेट्रो में खड़े लोग इसमें बीच बचाव के बजाए चुपचाप तमाशा देखने लगे और कुछ ने इस लड़ाई का वीडियो बना डाला
वीडियो में देखा जा सकता है कि गेट के पास खड़ी एक महिला सीट पर बैठी दूसरी महिला को बोल रही है कि जिसको तुझे बुलाना है उसे बुला. ये कहते हुए वो बैठी महिला को धक्का दे देती है. इसके बाद बैठी महिला उस महिला पर हाथ उठा देती है. फिर क्या था दोनों एक- दूसरे को थप्पड़ मारने लगती है. इतना ही नहीं एक महिला दूसरी को टांग अड़ा कर गिराने की कोशिश भी करती है. जिसके बाद दूसरी महिला उसे जेल भेजने की धमकी देते हुए फोन कॉल करने की कोशिश करती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.