दिल्ली (Delhi) के वज़ीराबाद (Wazirabad) इलाके में चोरी (Thief) के आरोप में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक युवक को खंभे से बांधकर पीट रहे हैं. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पहले युवक को पकड़कर खंभे से बांध दिया जाता है और फिर उसके सिर को आधा गंजा किया जाता है. वीडियो में दिख रहा है कि युवक के हाथ जंजीर से बांध रखे हैं और एक शख्स उसपर जमकर लात-घूसे बरसा रहा है.
इसे भी देखें: LIVE VIDEO: Mumbai में 4 मंजिला इमारत गिरी, दर्दनाक हादसे में लोगों के दबे होने की आशंका
पिटाई करने वालों कर हुआ केस दर्ज
घटना के बारे में जानकारी मिली है कि इस युवक ने इलाके के किसी घर से पानी की मोटर चोरी की थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों से पकड़कर इसका ये हाल कर दिया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.