अब तक सड़कों पर जाम में सिर्फ गाड़ियां ही फंसती थीं, लेकिन अब ट्रेन भी इस जाम के झाम की समस्या का सामना कर रही है. जी हां, ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सामने आया है.
यहां पर एक ट्रेन ने बाजार से गुजरी ट्रैक को पार करने के लिए रफ्तार धीमी क्या की, लोग खुद ही ट्रैक पार करने लगे. फिर क्या था, ट्रेन के लोको पायलट को ट्रेन रोकनी पड़ी. दिलचस्प बात यह है कि, सभी दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन और पैदल यात्री ट्रैक को पार कर गुजरते रहे, उन्हें ट्रेन के चलने का कोई डर नहीं. उधर, खुद ट्रेन ही इन लोगों के रास्ते से हटने का इंतजार करती रही.
वीडियो में दिख रहा कि वहां पर एक ट्रैफिक पुलिस का अधिकारी भी मौजूद है. वह गाड़ियों को वहां से हटवाते हुए दिखाई दे रहा है, ताकि ट्रेन को जाने का रास्ता मिल सके।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ट्विटर पर बाला नाम के यूजर से हमें से वीडियो मिला है. यूजर्स तरह तरह के कमेंट्स कर मजेदार वीडियो का आनंद ले रहे हैं.
बता दें कि वीडियो वाराणसी के बनारस रेलवे स्टेशन का है. इस स्टेशन से एक लाइन FCI गोदाम की तरफ जाती है. बहुत कम इस्तेमाल होने के चलते यहां पर रेलवे फाटक भी नहीं है. वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि ट्रेन का लोको पायलट हॉर्न बजाए जा रहा है. बावजूद इसके लोग ट्रैक क्रॉस कर रहे हैं.