13 अप्रैल को दिल्ली (Delhi news) के रोहिणी इलाके (Rohini area) में बाइक सवार दो लोगों ने बंदूक की नोक पर एक महिला (woman) से चेन छीन (chain snatching) ली. इसका एक वीडियो सामने आया है. जो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बदमाशों से बचने के लिए एक दुकान में घुसने की कोशिश करती है लेकिन दुकान के सामने ही वो गिर जाती है और बदमाश उसकी चेन छीन लेते हैं. बदमाश के हाथ में हथियार देखकर दुकान से निकल रहा दूसरा व्यक्ति दौड़ कर दुकान के अंदर छुप जाता है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
Asad Encounter: भतीजे असद के एनकाउंटर पर चाचा अशरफ ने कहा, 'अल्लाह की चीज थी...
प्रियंका गोयल नाम की ये महिला ने हार नहीं मानी और बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की इस दौरान चेन स्नैचर ने फायरिंग कर दी और प्रियंका के पैर में गोली लग गई उसे राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.