Viral Video: दो चेहरे पर जिस्म एक... जन्म से एक ही शरीर में जुड़ी दो जुड़ावा बहनों एबी और ब्रिटनी हेंसल (Abby and Brittany Hensel) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. दोनों ने शादी कर ली है. यूएस मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने एक नर्स और संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना से रिटायर जोश बॉलिंग से शादी की है. हालांकि उनकी शादी 3 साल पहले हो चुकी है. लेकिन इसका खुलासा तब हुआ, जब एनिवर्सरी पर उन्होंने अपने शादी के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. अब ये वीडियो वायरल हो हो रहा है. फिलहाल, ये तीनों ही अपने जीवन में बेहद खुश हैं.
बता दें कि दोनों बहनें मिनेसोटा में रहती हैं. बॉलिंग के फेसबुक पर ऐसी तस्वीरें हैं, जिनमें उन्हें छुट्टियों की तस्वीरों के अलावा जुड़वा बहनों के साथ आइसक्रीम का आनंद लेते हुए दिखाया गया है. दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें जुड़वां बहनें बॉलिंग के साथ डांस करते नजर आ रही हैं.
दोनों बहनें दुनिया में तब मशहूर हुई थीं जब 1996 में वे ओफ्रा विन्फ्रे के शो में दिखाई थी थीं. उनका एक खुद का टीवी शो भी मशहूर हुआ था जिसमें लोगों को यह जानने का मौका मिला था कि कैसे दोनों सामान्य जीवन जी रही हैं और खुश हैं.
जोश का कहना हैकि तीनों हाइकिंग पर जाना, आइस्क्रीम खाना पसंद करते हैं. उनकी शादी से पहले हो चुकी 8 साल की एक लड़की भी है जो इनके परिवार का हिस्सा है.
इसे भी पढ़ें- Terminalia Tomentosa Tree: पेड़ की छाल को काटा तो निकलने लगी पानी की बौछार, देखें रहस्यमयी वीडियो