Viral Video: यूपी के हरदोई में सिपाही (UP Police constable) ने एक युवक को सरेआम जूते से पीटा. करीब 4 मिनट तक उसपर जूतों की बरसात होती रही. इस दौरान युवक पर 38 बार प्रहार किया गया.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर यूपी पुलिस ने संज्ञान लिया और इलाके के एसपी ने सिपाही दिनेश को निलंबित कर दिया है.
सिपाही दिनेश शाहाबाद कोतवाली में यूपी 112 में तैनात है. उसकी ड्यूटी इलाके में मोटरसाइकिल दस्ते में थी और वो सादी वर्दी में था. सिपाही किसी दुकान पर सामान खरीदने गया था जहां मौजूद युवक से किसी बात पर उसकी बहस हो गयी. इसके बाद उसने जूता निकाला और युवक को पीटना शुरू कर दिया. पिटाई का ये वीडियो वायरल हो गया है.
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.