Viral Video: कुत्ते के बच्चे को शराब पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर लोगों ने कार्रवाई की मांग की. राजस्थान के सवाई माधोपुर का ये वीडियो बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक अलाव जलाकर बैठे हैं और शराब पार्टी हो रही है इस दौरान एक एक पिल्ले के सामने शराब रखी जाती है और वो पी रहा है.
इस पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि इस बेचारे को क्या पता कि यह हैवान उसे क्या पिला रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसा करने वालों पर शर्म आती है, इन्हें भगवान सजा देगा. वहीं कुछ अन्य लोगों ने आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है.
वीडियो पर राजस्थान पुलिस ने भी संज्ञान लिया है. राजस्थान पुलिस हेल्पडेस्क ने स्थानीय पुलिस को मेंशन करते हुए इस मामले को देखने के लिए कहा है. सवाई माधोपुर पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उचित कार्रवाई के लिए निर्देश दे दिए गए हैं.
वीडियो में लड़कों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ये शेरू बोरदा छोटे शेरू को दारू पिलाता हुआ. दारू दमदार है हुकुम. इस दौरान वहां शराब पार्टी कर रहे लड़कों को हंसते हुए देखा जा सकता है.