Anand, Gujarat: क्या आपको दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के हमशक्ल का ग्वालियर में चाट बेचते हुए याद है? इसी कड़ी में गुजरात के आणंद का एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है. यहां पीएम नरेंद्र मोदी के हमशक्ल (Lookalike of PM Narendra Modi) हैं, जो पानी पुरी बेचते हैं. अनिल भाई खट्टर प्रधानमंत्री की तरह ही कुर्ता और जैकेट पहनते हैं, साथ ही दाढ़ी और चश्मा भी PM मोदी की तरह पहने हुए हैं.
यह भी पढ़ें: MP Viral News: ऑटो चालक की जीआरपी पुलिस ने की बेरहमी से पीटाई, वायरल वीडियो पर उठे सवाल
71 साल पुरानी चाट और पानी पुरी की दुकान जिसे अनिल भाई खट्टर के पिता ने शुरू किया था. अनिल भाई खट्टर (Anil Bhai Khattar) फिलहाल 5 प्रकार के चाट आइटम बेचते हैं, जिसमें पानी पुरी, भेल पुरी, सेव पुरी, टोकरी चाट और दही पुरी शामिल हैं. अनिल भाई खट्टर की शक्ल हू बहू पीएम मोदी से मिलती है.