Snake on Road : कैसा होगा अगर आप सड़क पर चल रहे हों और आपके सामने एक बड़ा सा सांप फन फैलाए खड़ा हो जाए? यकीनन आपके होश उड़ जाएंगे! ऐसा ही एक नजारा इन दिनों सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) पर देखने को मिल रहा है.
Instagram Viral Video: गुस्से में सफारी जीप के पीछे दौड़ा गैंडा... देखें खौफनाक Video
वीडियो (viral snake video) में देखा जा सकता है कि बीच सड़क में एक बड़ा सा काले रंग का सांप अपना फन फैलाये खड़ा है. जिसके आस-पास से गाड़ियां गुजराती हुई दिखाई दे रही हैं. इसी ट्रैफिक के बीच से सांप निकलने की कोशिश कर रहा है. रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियो इंटनेट पर खूब वायरल हो रहा है.