Viral Video: सोशल मीडिया पर मुंबई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा कि एक महिला, एक लड़की के गले में पट्टा बांधकर उसे सड़कों पर घुमा रही है. वो लड़की किसी डॉगी या जानवर की तरह घुटनों व अपने हाथों के बल पर चल रही है. लड़की ने ब्लैक ड्रेस पहनी है. लड़की को कुछ दूरी जानवरों की तरह घुमाने के बाद महिला उसे दुलारती भी नजर आ रही है. ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि लोगों का मानना है कि इंटरनेट पर वायरल होने के लिए ये काम किया गया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये वीडियो @mathrunner7 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. कुछ ने लिखा, 'ये मुंबई को क्या हो गया है. लोग सोशल मीडिया प व्यूज के लिए इस हद तक कैसे गिर सकते हैं.'
वहीं, एक अन्य ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, 'क्या सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के कृत्य की अनुमति है?.' महज 26 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 15 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'ये वाली बीमारी अब भारत में भी आ गई.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब इंस्टाग्राम को बंद करने का टाइम आ गया है. ये लोग इंस्टा का भी टिकटॉक जैसा हाल करेंगे.'
इसे भी पढ़ें- Viral Video: दिल्ली मेट्रो में भीख मांगती नजर आई महिला, लोगों को नहीं हो रहा है आंखों पर यकीन