Viral video: सोशल मीडिया से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भंडारे के दौरान सब्जी बांटने वाली बाल्टी में अचानक सांप गिर जाता है. गनीमत ये रही कि ये सब्जी किसी में बांटी नहीं गई वरना अंजाम भयानक हो सकते थे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बाल्टी सब्जी से करीब आधी भरी हुई है और एक युवक इसमें से सांप को निकाल रहा है. निकालते समय सांप थोड़ा हिल-डुल भी रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाल्टी में भरी इस सब्जी को लोगों में बांटा जा रहा था जब सब्जी एक बार ख़त्म हुई और उसे दोबारा भरने के लिए भेजा गया उसी दौरान ये सांप अचानक उसमे आकर गिर गया. गनीमत ये रही कि लोगों ने उसे देख लिया और निकाल लिया.