Viral Video: अगर आप भी नूडल्स (Noodles) खाने के शौकीन हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नूडल्स के अंदर सफेद-सफेद कीड़े रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो हर किसी को जरूर देखना चाहिए. अगली बार नूडल्स खाने से पहले आप भी इसे चेक जरूर करेंगे.
नूडल्स खाने वालों की रूह कांपेगी !
इंस्टाग्राम (Instagram) पर sandeep_jalndhriya नाम के यूजर ने नूडल्स का ये वीडियो शेयर किया है. मसाले और सॉसेज से भरा ये नूडल्स पहली नजर में टेस्टी लग सकता है, लेकिन जल्द ही सच्चाई सामने आ जाती है. जैसे-जैसे कैमरा नूडल्स पर जूम होता है, उसमें रेंगते कीड़े साफ दिखने लगते हैं. गौर से देखने पर आप पाएंगे कि इसमें एक-दो नहीं कई सारे कीड़े हैं. नूडल्स पर रेंगते इन सफेद रंग के कीड़ों को देख चाउमिन खाने के शौकीनों की रूह कांप रही है.
यूजर्स ने भी दी प्रतिक्रिया
नूडल्स का ये वीडियो देखकर यूजर्स को तगड़ा झटका लगा है. वीडियो को 36 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'घर के खाने पर यकीन करो, मां की हाथ की रोटी सब्जी खाओ.' दूसरे ने लिखा, 'अब से बाहर कभी नूडल नहीं खाएंगे.'
ये भी पढ़ें: Basti News: 13 साल की बच्ची को बहादुरी का मिला इनाम, आनंद महिंद्रा ने जॉब की ऑफर