सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक विदेशी महिला नग्न हालत में होटल के स्टाफ को पकड़-पकड़ पीट रही है. वीडियो में दिख रहा है कि किसी बाच से नाराज विदेशी महिला होटल में बवाल काट रही है.
होटल स्टाफ महिला को समझाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन महिला शोर मचा रही है और होटल स्टाफ के कर्मचारियों पर लात-घूसे बरसा रही है. वायरल वीडियो राजस्थान के जयपुर (Jaipur Hotel Viral Video) के किसी फाइव स्टार होटल का बताया जा रहा है.
यहां भी क्लिक करें: UP News: 'क्षत्रिय हूं, एक मुक्का नहीं बर्दाश्त कर पाओगे', UP में नशे में धुत सिपाही ने दी धमकी