Seoni, MP: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक बेहद खौफनाक वीडियो (viral video) सामने आया है. यहां एक महिला की नाचते-नाचते मंच पर ही मौत हो गई. खबर है कि महिला की मौत हार्ट अटैक (heart attack) की वजह से हुई है. दरअसल शादी समारोह (wedding ceremony) में संगीत कार्यक्रम चल रहा था, उसी में महिलाएं डांस कर रही थीं. उसी समय महिला डांस करते हुए गिर गई. आजतक की खबर के मुताबिक महिला को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
खबर है कि यह घटना सिवनी जिले के बखारी गांव की है. बुधवार यानी 14 दिसंबर की रात यहां एक शादी समारोह में संगीत कार्यक्रम चल रहा था.
यह भी पढ़ें: Ayodhya News: अयोध्या में 'पतली कमरिया...' पर महिला सिपाहियों ने बनाई रील, चारों लाइन हाजिर