Viral Video : हैदराबाद (Hyderabad) का एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है. इसमें एक आरपीएफ की महिला कांस्टेबल एक महिला यात्री की जान बचाती (RPF lady constable saves life of a lady passenger) हुई दिखाई दे रही हैं. दरअसल, एक महिला हैदराबाद के बेगमपेट रेलवे स्टेशन (Begumpet Railway Station) पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती थी, ट्रेन की गति ऐसी थी कि महिला नाकाम रही ऐसे में महिला के नीचे गिरने का खतरा था.
ये भी पढ़ें : Viral video: मां को मेकअप में नहीं पहचान पाया बच्चा, रोने लगा - देखिए video
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कांस्टेबल महिला की जान बचने के लिए दौड़ती है और उसे पकड़कर ट्रेन से दूर प्लेटफार्म पर खींचती है. कांस्टेबल की सूझबूझ से महिला की जान बच जाती है और एक अनहोनी टल जाती है.
ANI न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार - हैदराबाद के बेगमपेट रेलवे स्टेशन का ये वीडियो है जिसमें आरपीएफ कांस्टेबल के.सनिथा ने एक महिला यात्री को प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की गिरने से बचाया. गौरतलब है कि आरपीएफ जवानों ने कई लोगों की जान अपनी सूझबूझ से बचाई है. इसको लेकर महिला कांस्टेबल की लोग तारीफ कर रहे हैं.