Noida: लिफ्ट से एक लड़की को जबरदस्ती घसीटकर ले जाती महिला का ये वीडियो नोएडा सेक्टर-120 (Noida) की एक सोसायटी का है. लिफ्ट में लगे कैमरे में ये पूरी घटना कैद (Viral Video) हो गई, जिसमें दिख रहा है कि लड़की बार-बार खुद को छुड़ा कर भागने की कोशिश कर रही है. लेकिन शैफाली नाम की ये महिला उसे लिफ्ट से घसीटकर, खींचते हुए अपने साथ ले जाती है. उधर, पीड़ित लड़की के पिता ने मारपीट का आरोप लगाते हुए शैफाली के खिलाफ FIR दर्ज करा दिया है. पुलिस के मुताबिक, लडकी के शरीर पर चोट (Injury) के कई निशान हैं.
ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: HC के फैसले पर SP नेता बोले- ये UP सरकार की साजिश, मौर्य ने कहा-आरक्षण के साथ होगा चुनाव
बताया जा रहा है कि पिछले 6 महीने से ये 24 घंटे के एग्रीमेंट पर ये लड़की शैफाली के काम करती थी, और शैफाली उसके साथ रोज मारपीट और टॉर्चर करती थी. उसे घर से बाहर जाने नहीं देती थी. 26 दिसंबर को लड़की किसी तरह घर से बाहर निकल गई तो शैफाली उसे जबरन पकड़कर ले आई, जिसकी वीडियो वायरल हो गया और मामले का खुलासा हुआ.