मध्यप्रदेश के खरगोन (Khargone) से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो (Viral Video) सामने आया है. इस वीडियो में युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित युवक पर कपास की फसल चोरी (Cotton Crop Theft) करने का आरोप है. फसल चोरी की आशंका के चलते ग्रामीणों ने युवक को खंभे से बांधकर खूब पिटाई की. वायरल वीडियो सोमवार रात का बताया जा रहा है.
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ये पूरा मामला ऊन थाना क्षेत्र के जामन्या गांव का है. युवक से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसके अलावा पुलिस ने युवक के खिलाफ भी चोरी का केस दर्ज कर लिया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीण एक युवक को खंभे से बांधकर बुरी तरह से पीट रहे हैं. पीड़ित, ग्रामीणों ने रहम की भीख मांगता रहा लेकिन किसी को तरस नहीं आया.