मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर जिले (Burhanpur) में एक महिला ने युवक ( man)की चप्पलों (slippers) से धुनाई (thrashed) कर दी. युवक की पिटाई का ये वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है. वह उसकी कॉलर पकड़कर पुलिस चौकी ले गई, रास्ते भर उसे चप्पल से मारती रही. महिला का आरोप था कि वह उसे छेड़ रहा था, लेकिन युवक कहना था कि महिला उसके गांव की है और युवक उससे पूछ रहा था कि कोई काम हो तो बताए.
Corona in china : चीन में लौटा 'कोरोना काल', अस्पतालों में लगा लाशों का अंबार
दरअसल ये घटना बुरहानपुर जिला अस्पताल से सामने की है. सोमवार करीब 12 बजे महिला वहां से गुजरी. उस वक्त युवक गेट के बाहर खड़ा था और उसने महिला से कुछ ऐसा कह दिया जिससे वो गुस्से में आ गयी. दोनों के बीच बहसबाजी होने लगी. इस दौरान गुस्साई महिला ने चप्पल निकाली और युवक को पीटना शुरू कर दिया.