Rajasthan News: राजस्थान के जालौर जिले से बेखौफ बदमाश की गुंडई का मामला सामने आया है. यहां के मांडवला टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर टोल मांगने पर दबंग कार चालक ने टोलकर्मी का गाड़ी चढ़ा दी, जिसका वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि टोल मांगने के बाद कार चालक वहां से भागने की कोशिश करता है. टोल कर्मी उसे रोकने के लिए कार के आगे खड़ा हो जाता है. लेकिन कार चालक टोल कर्मी को घसीट ले जाता है और उस पर गाड़ी चढ़ा देता है. हादसे में टोलकर्मी बुरी तरह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
यहां भी क्लिक करें: Telangana Kidnapping: जिसने किया किडनैप, उसी से कर ली शादी! सरेआम अगवा हुई लड़की ने Video जारी कर चौंकाया