VIRAL: युवाओं में रील्स बनाने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला गाजियाबाद से आया है. यहां पर एक युवक ने तो हद ही कर दी. युवक ने पुलिस की खाली जीप में बैठकर रील बना डाली. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. फिलहाल, युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही युवक पर केस भी दर्ज किया गया.
बता दें कि ये पूरा मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है. युवक का नाम मोइन खान बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि मोइन हाथों में कोल्ड ड्रिंक की कैन लेकर बहुत ही रौब दिखाते हुए गाड़ी से बाहर निकला है.
जानकारी के मुताबिक, 15 फरवरी को इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी पुलिस के पास भीषण जाम लगा था. जितने भी पुलिसकर्मी थे, सभी जाम खुलवाने में व्यस्त थे. उसी दौरान मोइन ने पुलिस की जीप खाली देखी और फिर इंस्टाग्राम रील बनाई.
इसे भी पढ़ें- Delhi Crime: पहले तार से गला घोंटा, फिर घसीटा...दिल्ली में डॉगी की हत्या का भयावह Video