Viral: यूपी में लिपस्टिक के नाम पर केस का मामला सामने आया है. सुनने में थोड़ा तो अजीब है, लेकिन आगरा में कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल, यहां पर पति अपनी पत्नी के लिए 30 रुपये की लिपस्टिक लेकर आया, लेकिन पत्नी को ये लिपस्टिक इतनी महंगी लगी कि वो नाराज होकर अपने मायके चली गई. पत्नी ने पुलिस से शिकायत भी की. पत्नी का कहना है कि पति फिजूलखर्ची करते हैं, वो भविष्य के लिए कुछ भी सेविंग्स नहीं करते हैं.
इतना ही नहीं, पत्नी का दावा है कि पति बेवजह की चीजों पर ज्यादा खर्च करते हैं. वो 30 रुपये से कम की लिपस्टिक भी लेकर आ सकते थे. पत्नी पिछले 1 महीने से अपने मायके में रह रही है. उधऱ, पति का कहना है कि 30 रुपये से कम की लिपस्टिक मिल ही नहीं रही थी, इसलिए वह 30 रुपये की लिपस्टिक लेकर आया था.
पुलिस के मुताबिक, परिवार परामर्श केंद्र में मामला ट्रांसफर किया गया. पत्नी को समझाया बुझाया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों में समझौता करा दिया गया है.