VIRAL: रात का समय, बनारस की गलियां और शादी के जोड़े में बाइक पर बैठी दुल्हन ये नजारा जिस किसी ने भी देखा वो सोचने को मजबूर हो गया कि आखिर माजरा क्या है? चलिए हम आपको बताते हैं दरअसल ये कपल अपनी ही शादी के मंडप से भागा हुआ है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई स्टोरी के मुताबिक लड़का जब लड़की के घर बरात लेकर पंहुचा तो लड़के के परिजनों ने वहां दहेज़ की मांग शुरू कर दी. परिजनों की हरकत देख लड़के को गुस्सा आया और वह दुल्हन को लेकर मंडप से निकल गया. यहां से दोनों सीधे मंदिर पहुंचे और शादी ली. दुल्हन को बाइक पर के जाते समय का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.