Viral video: यह तस्वीर बिहार के बेतिया (Bettiah, Bihar) की है, यहां जमीन विवाद (Land Dispute) में पांच महिलाओं को गोली मार (firing) दी गई. इनमें दो नाबालिग लड़कियां हैं. खबर है कि एक महिला की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि 5 राउंड फायरिंग की गई है. गोलियों की गूंज से पूरा इलाका दहल गया.
ABP न्यूज के मुताबिक 1985 में दर्जनों भूमिहीन लोगों को सरकार ने पटेरवा गांव में ही सीलिंग की जमीन का पर्चा दिया था लेकिन उस जमीन पर कब्जा नहीं होने के कारण वह ऐसे ही खाली थी. इसी बीच गांव के सुशील दुबे (Sushil Dubey) ने जमीन पर दावा कर दिया जिसके बाद से ही मामला कोर्ट में चल रहा है. जमीन को जोतने के लिए शनिवार को सुशील दुबे पहुंचा. इसका पर्चाधारी महिलाओं ने विरोध किया. विरोध होता देख उनपर फायरिंग शुरू कर दी गई.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: रुडकी में सड़क पर लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, जमकर चले डंडे