Jamnagar Fire: बूम-बूम करते आग के धमाके...धमाकों से धधकती ज्वाला....और सबकुछ जलकर स्वाहा...
आग का प्रलयकारी वीडियो सामने आया है गुजरात के जामनगर से. जहां भयानक आग ने पलक झपकते ही एक आलिशान होटल को पूरी तरह जलकर राख कर दिया.
ये भयानक अग्निकांड जिसने भी अपनी आंखों से देखा सन्न रह गया. लेकिन सबसे बड़ी राहत की बात ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. जामनगर के कलेक्टर ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दो तीन लोगों ने सांस फूलने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें| CONDOM ADVT: दिल्ली Metro में सिर्फ लेडीज सीट के ऊपर ही लगे विज्ञापन, DMRC पर भड़के लोग
जामनगर के कलेक्टर सौरभ पार्घी ने कहा, "मोती खावड़ी के पास होटल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. होटल और होटल स्टाफ में 27 लोग थे. सभी सुरक्षित हैं. दो-तीन लोगों ने सांस फूलने की शिकायत की है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है."