WATCH : अपने परिवार को दुनिया घुमाने का सपना तो हर किसी का होता है. और जब ये सपना सच होता हुआ नजर आता है तो आंखों से आंसू आना तो लाजमी है. ऐसा ही एक नजारा दिखा चेन्नई से कोयम्बटूर जाने वाली इंडिगो की एक विमान में जब इंडिगो के पायलट प्रदीप कृष्णन ने फ्लाइट की उड़ान से ठीक पहले ये अनाउंसमेंट किया.
अपने अनाउंसमेंट के दौरान पायलट प्रदीप कहते है कि 'ये घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरा परिवार मेरे साथ यात्रा कर रहा है. मेरी तथाता, पाती, अम्मा 29वीं रॉ में बैठी हैं. मेरे दादाजी आज पहली बार मेरे साथ उड़ान भर रहे हैं. तमिल और अंग्रेजी भाषा में घोषणा करते हुए उन्होंने यात्रियों से कहा कि मैंने कई बार दादा जी के टीवीएस50 की पिछली सीट पर यात्रा की है, अब उन्हें सवारी कराने की मेरी बारी है'