Bengaluru: बुधवार को बेंगलुरु में एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल, बेंगलुरु शहर में इन दिनों डिमोलिशन ड्राइव (demolition drive) चल रहा है. शहर के केआर पुरम में जल निकासी को अवैध रूप से अवरुद्ध करने वाले ढांचे को हटाया जा रहा है. बस फिर क्या था बुलडोजर (bulldozer) जैसे ही घर के सामने आया एक दंपति उसके आगे आकर खड़ा हो गया. धमकी दी गई कि अगर उनके घर का हिस्सा गिराया गया तो वे खुद को आग लगा लेंगे.
हद को तब हो गई जब उन्होंने अपने ऊपर पेट्रोल (petrol) डाल लिया. पुलिस और आसपास के लोगों ने मिलकर किसी तरह उन्हें बचाया. वीडियो में आप देख सकते हैं जब इन्होंने माचिस जलाने की कोशिश की तभी उन पर पानी फेंक दिया गया. इसके अलावा फायर फाइटर्स ने भी उन पर पानी की बौछार कर दी.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक लोगों ने नगरपालिका के अधिकारियों से भी अपील की कि वे घर का डिमोलिशन कुछ देर के लिए रोक दें. इसके बाद पड़ोसियों और पुलिस ने दोनों को घर के अंदर खींचा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.