कनाडा की फ्रेजर (Fraser) नदी में मछली पकड़ने गए ब्रिटिश कोलंबिया के यवेस बिस्सन (Yves Bisson) और एंगलर डैन ललियर (Angler Dan Lallier) उस वक्त हैरान गए, जब उन्हें पानी में उछलती एक विशाल मछली दिखाई दी. जैसे ही उन्होंने इसे बाहर निकाला तो वो चौंक गए. क्योंकि उनके हाथ स्टर्जन (Sturgeon) मछली लगी थी, जो बेहद दुर्लभ है.
Pakistan: इमरान खान की पार्टी में फूट, गंवानी पड़ सकती है कुर्सी!
बिस्सन और एंगलर डैन ललियर के जाल में आई इस मछली का वजन करीब 270 किलो था. इसे जीवित डायनासोर (Living Dinosaurs) के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि स्टर्जन को जुरासिक युग का माना जाता है. इस प्रजाति की मछलियां काफी लंबे समय तक जीवित रहती हैं. यवेस ने बताया कि पकड़ी गई मछली भी करीब 70 से 100 साल उम्र की थी. फिलहाल उन्होंने टैगिंग कर इस मछली को वापस नदी में छोड़ दिया