मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर (Omkareshwar) एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में तीर्थ नगरी की सड़कों पर गाड़ियां तिनके की तरह बहती नजर आ रही है. दरअसल सोमवार को ओंकारेश्वर में मूसलाधार बारिश हुई थी. जिसके बाद इलाके में भारी जलजमाव हो गया. देखते ही देखते गजानन आश्रम के सामने की सड़क तालाब में तब्दील हो गई. इतना ही नहीं यहां के दुकानों तक में पानी भर गया.
ये भी देखे :कार में बैठने वाले सभी लोगों के लिए सीट बेल्ट लगाना होगा अनिवार्य, नितिन गडकरी ने किया ट्वीट
पानी में बही बाइक और कार
भारी बारिश के चलते गौमुख घाट का नाला इतना ऊफान पर आया कि उसमें बाइक और कारें तक बह गई. इस आसमानी आफत ने लोगों को परेशान कर दिया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया (social media)पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़े :विपक्ष की 'महारैली' में एक साथ नजर आएंगे नीतीश, पवार, नायडू और ममता