इन दिनों इंटरनेट पर एक 89 साल पुराना वेडिंग कार्ड वायरल ( 89 year old Wedding card viral) हो रहा है, जिसे देख हर कोई तरह-तरह के रिएक्शन दे रहा है. शादी का ये कार्ड सफेद कागज पर उर्दू में लिखा हुआ है. इसमें एक शख्स 23 अप्रैल, 1933 को अपने बेटे की शादी के न्योते के लिए खत लिख रहा है.
खत में लिखा है, 'पैगंबर मोहम्मद को मेरा सम्मान. आदरणीय महोदय, आपको खुदा सलामत रखे और मैं इस अच्छे वक्त के लिए खुदा का शुक्रिया अदा करता हूं. मेरे बेटे हाफिज मोहम्मद युसूफ का निकाह 2 अप्रैल 1933, रविवार को तय हुआ है. मैं आपको गली कासिम जान स्थित अपने घर आने का न्योता देता हूं'. लोग टेक्नोलॉजी के इस युग में 89 साल पुराना कार्ड देखकर रोमांचित हैं...
यहां भी क्लिक करें: Delhi Traffic Jam: नए साल के जश्न की शाम भंयकर जाम, रेंग-रेंग कर चल रही गाड़ियां