West Bengal: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में दमकलकर्मियों ने 11 छात्रों को नदी में डूबने से बचाया है, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दमकलकर्मी (Fire Fighters) रस्सी के सहारे नदी के बीचोबीच खड़े होकर छात्रों को दूसरे किनारे पर ला रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Sanjay Raut: लंबी पूछताछ के बाद संजय राउत गिरफ्तार, गवाह को धमकाने के आरोप में FIR भी दर्ज
दरअसल, धुधिया में बालासन नदी (Balason river) के उस पार कॉलेज के 11 स्टूडेंट्स (College Students) फंस गए थे. जिसकी जानकारी मिलते ही दमकलकर्मी इनके रेस्क्यू (Rescue) के लिए आए. दमकलकर्मियों ने नदी में उतरकर रस्सी के सहारे ह्यमून चेन (Human Chain) बनाया और एक-एक कर नदी के उस पार फंसे 11 छात्र-छात्राओं को बचाया. फिलहाल सभी छात्र-छात्राएं ठीक हैं और सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिए गए हैं.