West Bengal: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के भांगर (24 Parganas, bhangar) इलाके में मिले देसी बम को बम स्क्वायड टीम (Bomb squad team,) ने डिफ्यूज (defuses bomb in West Bengal ) कर दिया है. अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि आखिर इस बम को लगाने वाले कौन थे? वीडियो में देखा जा सकता है बम स्क्वायड टीम का सभी मेंबर काफी देर तक बम वाली जगह को इंसपेक्ट करते हैं उसके बाद टीम का एक मेंबर रस्सी में बंधे देशी बम को डिफ्यूज करने की कोशिश करता है कुछ देर की जद्दोजहद के बाद वह वहां से हट जाता है जिसके थोड़ी देर बाद देसी बम नीचे गिर कर ब्लास्ट हो जाता है.
Viral Video: दूल्हे को मिली गंजेपन की सजा, शादी वाले दिन हुई पिटाई- देखिए वीडियो