बोट में समंदर की सैर करना कुछ सैलानियों को भारी पड़ गया. उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनका सामना मौत से होगा. सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें अचानक एक भारी भरकम व्हेल मशीन समंदर से तेजी से निकलती है और बोट में कूद जाती है. इसके बाद बोट में बैठे लोगों में हड़कंप मच जाता है. 4 लोगों को व्हेल के इस हमले के बाद गंभीर चोट पहुंची. इसमें से एक शख्स की हालत नाजुक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-Azam Khan Bail: आजम की जमानत पर संस्कृत में छलका शिवपाल का प्रेम, अखिलेश की बढ़ी टेंशन!
ये वीडियो मेक्सिको के सिनालोओ sinaloa का है. इस जगह पर लोग दूर-दूर से व्हेल मछलियों को देखने के लिए आते हैं. वीडियो में नजर आ रहा है जैसे ही विशाल व्हेल मछली पानी में से बाहर निकलती है तो वो तुरंत ही पास खड़ी एक बोट पर जा गिरती है. जानकारों का कहना है कि व्हेल बोट को इतना पास देखकर संभवत: डर गई होगी जिसके कारण कुछ ऐसा हुआ.