Viral video: आपने अक्सर शादी-ब्याह में विदाई के दौरान दुल्हन को रोते हुए देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमे दूल्हा स्टेज पर फफक-फफक कर रोता (bride-groom crying in wedding) दिखाई दे रहा है. दरअसल, ये वीडियो जयमाल से ठीक पहले का है.
Viral video: BJP सांसद ने महिला को डांटा, कहा- पहले बिंदी लगाओ, पति जिंदा है ना...
जब दूल्हा स्टेज पर खड़ा होकर दुल्हन का इंतजार कर रहा है. दुल्हन के आते ही उसे देख दूल्हा इमोशनल हो जाता है और अपने आंसुओं पर कंट्रोल नहीं कर पाता है और रोने लगता है. दूल्हे को रोता देख दुल्हन (Groom Crying In Wedding) भी रोने लगती है. वीडियो में दोनों अपने आंसू पोछते नजर आ रहे हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.